मौत के कुएं में पार्टनरशिप को लेकर दंपत्ति से की 5 लाख रुपए की ठगी

मौत के कुएं में पार्टनरशिप को लेकर दंपत्ति से की 5 लाख रुपए की ठगी

हापुड़। थाना गढ़ निवासी दंपति ने एक युवक पर मौत के कुएं में पार्टनरशिप को लेकर पांच लाख रुपए ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

गढ़ के मोहल्ला आदर्शनगर
निवासी विक्की ने बताया कि वह मौत के कुएं (मनोंरजन) में अपनी पत्नी के साथ गाड़ी चलाते हैं। वह पटना में काम कर रहे थे। मौत का कुआं संचालक ने उन्हें साझेदारी करने का लालच दिया। इसके लिए आरोपी ने पांच लाख रुपये बतौर जमानत राशि मांगी। वह और उसकी पत्नी आरोपी के झांसे में आ गए, उन्होंने कर्जा लेकर करीब एक साल पहले पांच लाख
रुपये जमा करा दिए और इकरारनामा करा लिया। उन्होंने कटिहार बिहार में काली पूजा
मेला में मौत का कुआं लगा रखा था। 15 अक्तूबर को आरोपी अपने साथ करीब पांच लोगों को लेकर आया और कहने लगा कि
अब कुआं वह अकेले चलाएगा। उन्होंने आरोपी से जमानत राशि वापस मांगी, तो उसने इन्कार कर दिया। विरोध करने पर
पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version