मोनू बजरंग उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोनीत,व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने का हर सम्भव प्रयत्न करेंगे-मोनू

हापुड़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ0प्र0 (पंजी०) की एक बैठक श्री योगेश जैन कसैरे की अध्यक्षता में लवकुश ज्वैलर्स, मेरठ रोड, हापुड़ में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाईड्रो वाले) ने मोनू बजरंग को हापुड़ नगरका अध्यक्ष मनोनित किया एवं मनोनयन पत्र दिया।

नगर अध्यक्ष मोनू बजरंग ने सभी व्यापारियों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देकर उनका अभार प्रकट किया एवं आश्वासन दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने का हर सम्भव प्रयत्न करेंगे।

बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, संरक्षक योगेश जैन कसैरे, विजय शर्मा सर्राफ (कस्तले वाले), जिला उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल पंसारी, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, जिला वरिष्ठमंत्री वीपिन सिंघल, संगठन मंत्री नीतिन गर्ग, विवेक गुप्ता (गनवाले), ऋषभ गर्ग, नरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version