मेरिनों के सहयोग से जनपद में
ऑक्सीजन प्लांटों का जनरल वीके सिंह ने किया उद्घाटन, नहीं रहेगी अब जिलें में ऑक्सीजन की किल्लत


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।

जनपद में कोरोना काल में ऑक्सीजन की मची मारा मारी के बीच मेरिनों इंडस्ट्रीज के सहयोग से पिलखुवा व सपनावत में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बटन दबाकर व फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन किया । उद्घाटन के उपरांत स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार कोरोना काल में जनपद में हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन ने प्राईवेट संस्थानों के सहयोग से आक्सीजन प्लांट लगानें की शुरुआत की।
पिलखुवा सीएससी में मेरिनों इंड़स्ट्रीज के सहयोग से 80 लाख से तैयार आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हुआ। शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह के द्वारा धौलाना के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर किया शुभारंभ इसके उपरांत उन्होंने पिलखुआ एवं सपनावत के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर बटन दबाकर ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया ।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया गया निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके चलते ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है आगामी तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में सभी तैयारियां कर ली गई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सपनावत स्वास्थ्य केंद्र पर रंग रोगन सही न पाये जाने पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई ठीक प्रकार से होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह उप जिलाधिकारी धौलाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, खंड विकास अधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version