मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल , पुनीत गोयल,भाजपा नेत्री राखी शर्मा ने घर घर जाकर एकत्र किए चावल
हापुड़।आज मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आडती ने घर घर जाकर चावल की एकत्र मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आडती ने नवज्योति कॉलोनी मीनाक्षी रोड अयोध्यापुरी में लोगों के घर-घर जाकर चावल एकत्र किए ।
इस अभियान के तहत जब सांसद राजेंद्र अग्रवाल लोगों के पास पहुंचे तो जनता ने इनका स्वागत किया व मोदी जी को देश के लिए एक अवतार बताया लोगों ने चावल देने के साथ-साथ भाजपा के साथ चल पड़े और धीरे-धीरे संख्या में इजाफा होता गया सभी लोग अपने मन से इस अभियान में जुड़े ऐसा मानो की देशभक्ति की भावना को एक नया रूप मिल गया हो इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल मोहन सिंह संजय त्यागी राजीव अग्रवाल शशांक गुप्ता मुदित गोयल मालती भारती सुनील वर्मा इंद्रसैन भुर्जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।