मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर से पंजाबी गायक दिलजीत सिंह के शो के पास के नाम पर की 60 हजार रुपए की ठगी

मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर से पंजाबी गायक दिलजीत सिंह के शो के पास के नाम पर की 60 हजार रुपए की ठगी

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर से ठगों ने पंजाबी गायक के शो का पास दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी कर ली । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के राजनगर सैक्टर तीन निवासी अंकित विझ ने बताया कि पबला रोड पर स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात है। 26 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का शो होना था। शो के दो टिकट बुक करने के लिए शुभम गुलिया को फोन कर दो टिकटों को बुक कराने की बात की थी। इसके बाद शुभम ने दो टिकट बुक करने के लिए 60 हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद विजय कुमार नाम के एक व्यक्ति के खाता में 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे, लेकिन फिर भी टिकट नहीं मिलें थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version