मृतक के परिजनों ने व्यापारी के विरुद्ध आत्महत्या की रिपोर्ट करवाई दर्ज


हापुड़(अमित मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र के एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करनें वालें पार्टनर व व्यापारी के विरुद्ध पीड़ित परिवार ने कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार पन्नापुरी निवासी विनोद अग्रवाल ने बताया कि उनका पुत्र की भगवती गंज निवासी वरुण आर्य से एक फर्म में पाटर्नरशिप थी,परन्तु वरूण ने उसे फर्म से निकालकर भगा दिया और ना कही नौकरी करनें दी। वरुण के उत्पीड़न से परेशान उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर वरूण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

Exit mobile version