हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पिलखुवा में होनें वाली जनसभा स्थल पर बरसात के कारण जलभराव होनें के कारण प्रशासन की परेशानी बढ़ गई हैं। लखनऊ से जनसभा होनें या स्थगित होनें के आदेशों की सम्भावनों के इंतजार में अधिकारी बैठे हैं। बरसात से प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी बुद्धवार को हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा गांव में 12.35 मिनट पर एक जनसभा को सम्बोधित करनें आना हैं,वहीं उन्हें जनपद की 394 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना हैं।
आज सुबह से पड़ रही भारी बरसात के कारण जनसभा स्थल में पानी भरनें व कच्चीं जमीन दलदली होनें के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई, जबकि मौसम विभाग ने आज बारिस का अलर्ट कर रखा हैं।
जहां एक ओर सभा को सफल बनानें के लिए डीएम अनुज सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने दिनरात एक कर दिया था,वहीं भाजपाइयों ने भी जनसभा में 60 हजार की भीड़ जुटानें की तैयारी की थी।
भारी बरसात और जनसभा स्थल पर दलदली जमीन होनें से प्रशासन को लखनऊ से उच्चाधिकारियों के आदेशों की प्रतिक्षा हैं कि जनसभा होनें या स्थगित होनें के आदेशों की सम्भावनों के इंतजार में है,यदि बरसात का मूड ऐसा ही रहा था,तो इसका असर लोगों की भीड़ पर पड़ सकता हैं।