मिलिए वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन से, अपने बोल्डनेस से बटोर रही हैं सुर्खियां
वरुण धवन के नाम से तो आप सभी वाकिफ होंगे, एक ऐसा कलाकार जिसने अपने दमदार अभिनय से बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली, लेकिन एक नाम ऐसा है जिसे आपने शायद ही सुना होगा. जी हां, वो नाम है अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) का. अब आप सोच रहे होंगे वरुण से अंजिनी धवन का क्या रिश्ता.. तो बता दें, अंजिनी धवन एक्टर वरुण धवन की भतीजी हैं. (फोटो साभारः Instagram @anjinidhawan)