मिलावटी खाद्य पर्दोथों की आंशका के चलते खाघ विभाग ने चलाया अभियान: दूध,फल ,जूस आदि के भरे सैंपल,जांच को भेजें
हापुड़ । जिलें में मिलावटी खाद्य पर्दोथों व सडे गले फलों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर खाघ विभाग की टीम ने
विभिन्न दुकानों से एक दर्जन दूध,फल ,जूस आदि के सैंपल भरकर जांच को भेजें है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिसमें आर.पी.गुप्ता, आर.पी.गंगवार, सोवेन्द्र सिंह पंघाल , पूनम, सहरिश सादात जनपद हापुड द्वारा ग्रीष्म एव वर्षा ऋतु में खुले, कटे-फटे, सडे गले एव कृत्रिम रूप से पकाये गये फलो तथा दूषित खाद्य पदार्थो यथा फलो के जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गये आम, आइसक्रीम व आइसकैण्डी आदि
पर विशेष अभियान चलाते हुए को निम्न कार्यवाही की गयी –
बुलन्दशहर रोड एवं फ्रीगंज रोड हापुड पर फलो का निरीक्षण कर, सडे गले फल नष्ट कराये गये , रामगंज रेलवे रोड हापुड पर स्थित अम्बर आईसक्रीम कारखाने का निरीक्षण किया गया एवं गुणवत्ता परीक्षण हेतु आईसक्रीम व आईसकैन्डी के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये , रेलवे रोड पर स्थित दिल्ली जूस एण्ड शेकस की दुकान का निरीक्षण किया गया मौके पर साफ सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर नोटिस दिया गया एवं अनार का जूस एवं मैंगो शेक का नमूना जाँच हेतु संग्रहित , चमरी स्थित क्रीम बर्ड आईसक्रीम कारखाने का निरीक्षण किया गया एवं गुणवत्ता परीक्षण हेतु आईसक्रीम व आईसकैन्डी के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये गये । अशोक नगर पिलखुआ स्थित ब्लू बर्ड से जलजीरा आईस कैन्डी का नमूना संग्रहित किया गया । अशोक नगर पिलखुआ स्थित नईम ट्रेडर्स से आनन्दम ब्राण्ड दही, गाय के दूध के दो नमूने संग्रहित किया गया । वकील के डेयरी बझैडा कला से दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
उक्त समस्त नमूनो को वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है, प्रयोगशाला जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।