मासूम बच्चें की बाथ टब में डूबने से हुई मौत, मां फोन पर कर रही थी बात

हापुड़ । धौलाना कस्बा के मोहल्ला काजीवाड़ा में रविवार की दोपहर डेढ़ वर्षीय मासूम की बाथ टब में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के दौरान मां अपनी बीमार मां से फोन पर बात कर रही थी, इसी दौरान बच्चा खेलता हुआ बाथरूम में पहुंच गया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा है।

नहाने के लिए बाथ टब में भरा था पानी जानकारी के अनुसार काजीवाड़ा निवासी जावेद दर्जी का काम करता है। उसका डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र अयान म साथ घर की दूसरी छत पर मौजूद था। मां ने उसके लिए नहलाने के लिए बाथ टब में पानी भरा था।

औंधे मुंह टब में गिरा मासूम इस दौरान अयान टब के आसपास ही खेल रहा था। लेकिन इसी बीच उसकी बीमार मां का फोन आ गया। जिससे बात करती हुई वह नीचे की मंजिल पर आ गई। खेलते-खेलते अन बाथ टब के पास पहुंचा और औंधे मुंह टब में गिर गया। इस कारण पानी में डूबने से अयान की की मौत हो गई।

खेलते-खेलते बाथ टब के पास पहुंच गया अयान

खेलते-खेलते अयान बाथ टब के पास पहुंचा और उसमें गिर गया। पानी में डूबने से अयान की मौत हो गई। कुछ देर बाद उसकी मां ऊपर आई, तो उसने बच्चे को टब में पड़े देखा। बताया जा रहा हैं कि इस दौरान मां किसी बीमार रिश्तेदार से बात कर रही थी।

Exit mobile version