मानवता सच्चा धर्म है विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन,इंजीनियर विद्युत भद्रा को सेवा श्री सम्मान से किया अलंकृत

हापुड़।

एटीएमएस कॉलेज और परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व मानवता दिवस के अवसर पर मानवता सच्चा धर्म है विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने मानवता को परम धर्म बताते हुए कहा कि मानवता के आधार पर ही समाज संजीवनी पाता है।

कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहां मानवता के लिए जो करते अर्पित तन मन धन अपना, उनके थोड़े प्रयासों से पूरा होता हर सपना।

इस अवसर पर पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा को सेवा श्री सम्मान से अलंकृत किया गया।

उन्होंने कहा जीव से प्रेम ही भगवान से प्रेम है। फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा की पशु पक्षी पेड़ पौधों की छाती से भी यदि कष्ट होता है तो वही मानवता को दर्शाता है ।

डॉक्टर संजय भारद्वाज ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है एसपी राघव ने कहा दूसरों के प्रति श्रद्धा रखना और कभी भी स्वार्थ का भाव नहीं लाना ही मानवता है। अपने लिए तो सभी जीते हैं दुनिया में दूसरों के लिए जरा जी कर तो दिखाया जाए। शिक्षिका प्रीति में कहा कि समर्थ को असमर्थ की सदैव सहायता करनी चाहिए यही मानवता है। स्वीटी, पूजा , गौतम , आशिफ ने कहा कि संवेदना मानवता का आधार है।

इस मौकैं पर आमिर खान, अनीता आशीष, रिंकू ने आदि मौजूद थे।

Exit mobile version