महिला वारन्टी सहित 10 वारन्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![महिला वारन्टी सहित 10 वारन्टियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-10-at-16.57.26-jpeg.webp?fit=1024%2C768&ssl=1)
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने एक महिला वारन्टी सहित 10 वारन्टियों को गिरफ्तार किया।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा एक महिला वारन्टी सहित 10 वारन्टियों फिरोज पुत्र जमील ,राजेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र अमर सिंह , अमित पुत्र श्रीपाल निवासी मौ0 न्यू सर्वोदय नगर थाना पिलखुवा ,शकीला पत्नी वसी उर्फ चुनिया , नदीम , वसीर उर्फ चुनिया पुत्र वसीर निवासी मौ० बुन्देखां थाना गुलावठी , नसीमुद्दीन पुत्र सुबराती निवासी मौ० बुन्देखां थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर ,मुन्ना पुत्र वसीर निवासी मौ० गुलावठी, सुनील उर्फ पप्पू पुत्र टुन्नी उर्फ जोगेन्द्र निवासी ग्राम जटपुरा थाना पिलखुवा , किरनपाल पुत्र डालचन्द निवासी मौ० नन्दपुरी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर को उनके मस्कनों से गिरफ्तार किया गया है ।
10 Comments