महिला ने भतीजे पर लगाया रेप का आरोप

महिला ने भतीजे पर लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)

थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने जेठ के बेटे पर रेप करने व घटना का विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह गांव के एक युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। इसी दौरान जेठ के बेटे ने उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी और ससुराल पक्ष से शिकायत की, तो आरोपी पक्ष ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

ससुराल वालों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और घायल अवस्था में घर से बाहर निकाल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version