हापुड़़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने सूचना पर चिता से शव को निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा हैं। मायकेवालों ने सुसरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी सोनिया (32) की शादी बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर निवासी सोनू से हुई थी,
गुरुवार की रात्रि में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सुसरालियों ने बिना मायकेवालों व पुलिस को सूचना दिए बिना ब्रजघाट के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी और शव को मुखाग्नि देने के लिए तैयार थे,तभी हापुड़ निवासी मृतक महिला के मायके पक्ष के लोग एवं रिश्तेदार बहादुरगढ़ पुलिस के साथ पहुंचे और मृतक महिला का अंतिम संस्कार रुकवा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।