महावीर विनोद राणा स्वीडन वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

हापुड़।महावीर विनोद राणा भारत के एक ऐसे इकलौते खिलाड़ी होंगे जो 100 मीटर 200 मीटर “स्वीडन वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप” में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत के ऐसे खिलाड़ी जिसने अपने दम पर ही भारत को कई गोल्ड मेडल विश्व स्तर पर दिलाएं हो और जिन्हें भारत का दूसरा एकलव्य भी कहा जाता है। थाईलैंड के टॉप नंबर-1 मार्शल आर्ट खिलाड़ी जिनको महावीर विनोद राणा ने उनकी ही सर जमीन पर पहले ही राउंड में नॉकआउट मार दिया था। महावीर विनोद राणा भारत के टॉप मार्शल आर्ट खिलाड़ी की गिनती में गिने जाते हैं। जिन्होंने एकलव्य की तरह है अभ्यास करके यह उपाधि हासिल की। 2019 में महावीर विनोद राणा विश्व रैंकिंग नंबर-1 बने। जिन्हें खेल की दुनिया में अल्टीमेट खिलाड़ी माना जाता है। 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में महावीर विनोद राणा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और वह भारत ऐसे खिलाड़ी होंगे जो 100 मीटर, 200 मीटर में गोल्ड मेडल लाने का दावेदारी रखते हैं। महावीर विनोद राणा मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 100 मीटर में गोल्ड मेडल और 200 मीटर में सिल्वर मेडल ला चुके हैं। अब वह वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

Exit mobile version