मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर की 4.20 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एक परिचित पर मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर की 4.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
बहादुरगढ़ के गांव डहरा रामपुर निवासी शिवम ने बताया कि जनपद बागपत के बड़ौत क्षेत्र निवासी युवक से उसकी जान पहचान है। कई माह पहले आरोपी ने उसे कॉल की, युवक ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में नौकरी दिला सकता है। नौकरी लगवाने के लिए आरोपी ने उससे चार लाख 90 हजार रुपये की मांग की। मर्चेंट नेवी में नौकरी मिलने के लालच में उसने आरोपी को पैसे दे दिए। काफी समय बीतने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने आरोपी से इस बारे में जानकारी ली। आरोपी ने कई बार बहाना बनाकर उसे टाल दिया। बार-बार तकाजा करने पर युवक ने 70 हजार रुपये तो लौटा दिए, लेकिन बाकी रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।