मजदूर की हत्या की आंशका का आरोप, जांच की मांग

मजदूर की हत्या की आंशका का आरोप, जांच की मां

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या की आंशका व्यक्त करते हुए पुलिस से जांच की मांग की हैं।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी सलमुद्दीन (26) का शव बुधवार को अस्पताल के गेट के पास पड़ा हुआ था।

परिजनों ने आरोप लगाया था कि मृतक की नाक पर चोट का निशान साफ तौर पर दिखाई देने के साथ ही उसका मफलर भी करीब दस मीटर दूर पड़ा हुआ था। परिजन आशंका जता रहे हैं कि सलमुद्दीन की सोची समझी साजिश के तहत हत्या कर शव को अस्पताल गेट के पास फेंका गया है। परिजनों ने जांच की मांग की हैं।

Exit mobile version