भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने लगाया मीठे दूध के शर्बत का कैम्प

हापुड़। भारत विकास परिषद की सृजन शाखा हापुड़ के सदस्यों ने रविवार को मीठे ठंडे दूध के शर्बत को सिंघल एग्रीकल्चर गढ़ रोड हापुड़ के बाहर शर्बत को पिला कर राहगीरों को तपती गर्मी से राहत दिलाई।
कार्यक्रम के सयोंजक अंकुर सिंघल (एग्रीकल्चर वालो) ने कहा कि हमारी परिषद के द्वारा हर वर्ष ठंडे दूध के शर्बत को बाँटा जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी लगभग 2500 गिलास शर्बत लोगों को पिलाया गया।
परिषद के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि इस वर्ष हमारी शाखा के द्वारा एक निर्धन छात्रा की पूरे वर्ष की फीस जमा करके छात्रा को पढ़ने में सहयोग किया गया।
परिषद के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि सृजन शाखा के द्वारा वर्ष भर समय समय पर सामाजिक कार्य किये जाते रहते है जिससे लोगो को लाभ मिलता रहता है।
परिषद के कोषाध्यक्ष पंकज कंसल (चावल वाले) ने बताया कि गर्मी में ठंडा दूध के शर्बत पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है।
शर्बत बाटने में सहयोग करने वाले सदस्यों में मोहित अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, अजय बंसल, दीपक गर्ग, आशीष मित्तल, सचिन कुमार अग्रवाल, पंकज कंसल, अंकुर सिंघल, सौरभ गुप्ता, सुमित जिंदल, नलिन बंसल, सजल अग्रवाल, कपिल बंसल, भुवन जैन, येशु अग्रवाल, पंकज जैन, निखिल अग्रवाल, प्रशांत बंसल, विपुल अग्रवाल, अंकित सिंघल आदि का योगदान रहा।

Exit mobile version