हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ के द्वारा सावन की हरियाली तीज का उत्सव आर के रेस्टोरेंट रेलवे रोड हापुड़ पर बड़ी ही धूमधाम से संम्पन्न हुआ।
सृजन शाखा की महिला सदस्यों ने कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमे तीज क्वीन नीतू जैन चुनी गई। रेम्पवॉक के विजेता अंशिका कंसल – पंकज कंसल रहे। कपल्स गेम के विजेता नीतू जैन – भुवन जैन रहे।
सृजन शाखा की महिला सयोजिका माही मित्तल ने कार्यक्रम की तैयारियां काफी दिनो से करके कार्यक्रम को काफी मनोरंजक रूप से तैयार किया जिसकी प्रशंसा सभी उपस्थित सदस्यों ने की।
कार्यक्रम में सभी के लिये स्वादिष्ट व्यंजनों का भी प्रबन्ध किया गया था।
तीज उत्सव को सफल बनाने में ईनु गोयल, रूबी सिंघल, माही मित्तल, नीतू जैन, शिल्पी गर्ग, राधा अग्रवाल, निधि मित्तल, गुंजन गर्ग, निधि बंसल, प्रिया बंसल, हिमानी अग्रवाल, अंशिका कंसल, रुचिता गर्ग, नेहा बंसल, रीना बंसल, संध्या अग्रवाल, आरती गुप्ता, रचना जिंदल, तनु गोयल, ऋचा अग्रवाल, पल्लवी कंसल, अंजू गर्ग, नव्या अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, आकांशा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, अजय बंसल, मोहित अग्रवाल, आकर्ष गोयल, अंकुर सिंघल, आशीष मित्तल, भुवन जैन, दीपक गर्ग, गोविंद अग्रवाल, कपिल गर्ग, हेमन्त मित्तल, कपिल बंसल, नलिन बंसल, निखिल अग्रवाल, पंकज कंसल, प्रशांत बंसल, प्रदीप गर्ग, सचिन कुमार अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सचिन बंसल, सौरभ अग्रवाल, सुमित जिंदल, वैभव गोयल, विपुल अग्रवाल, सजल अग्रवाल, विपुल कंसल, अक्षत अग्रवाल, येशु अग्रवाल, आदि सदस्यों का योगदान रहा।