भारत विकास परिषद सृजन के पदाधिकारियों ने स्लोगन लिखकर किया मतदान के लिये नगरवासियों को जागरूक
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।भारत विकास परिषद सृजन शाखा परिवार हापुड़ के सदस्यों ने एक अनोखी पहल करते हुए नगर वासियों को पोस्टर स्लोगन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को जागरूक किया। शाखा के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल के कहा कि हमे राष्ट्र के निमार्ण के लिये मतदान अवश्य करना चाहिये। प्रांतीय पदाधिकारी मोहित अग्रवाल और गोविंद अग्रवाल ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। शाखा अध्यक्ष आशीष मित्तल और कोषाध्यक्ष पंकज कंसल ने कहा कि वे समय समय पर नगर वासियों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करते रहते है। पोस्टर स्लोगन लिखने वालों में सचिन कुमार अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सजल अग्रवाल, राजीव गर्ग, गोविंद अग्रवाल, कपिल बंसल, निखिल अग्रवाल, सुमित जिंदल, कार्तिक गोयल, येशु अग्रवाल, पंकज कंसल, नलिन बंसल, हेमन्त मित्तल, वैभव गोयल, आशीष मित्तल, सौरभ गुप्ता, भुवन जैन, विपुल अग्रवाल, पंकज जैन, सजल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, धुव्र/अक्षत बंसल, अवनीश गोयल,और अक्षत अग्रवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।