भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित , फूलों और गुलाल की खेली होली
हापुड़ ।भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम मिलन पार्टी हॉल न्यू शिवपुरी हापुड़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने राधा नाम संकीर्तन का आनंद लिया। तत्पश्चात फूलों और गुलाल से होली मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष सचिन गोयल जी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम में शुभकामना प्रेषण मंत्री एवं उपाध्यक्ष श्री हिमांशु जैन जी द्वारा संस्था के सदस्यों को वैवाहिक वर्षगांठ के उपहार दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जन का पटका पहनकर स्वागत किया गया तत्पश्चात चटपटी चाट एवं स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम में 46 सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में संरक्षक अमित सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, विवेक अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अंकुर गोयल, हर्षित गर्ग व अंकित गर्ग जी का विशेष सहयोग रहा है।