हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
संस्कृति सप्ताह के चौथे दिन भारत विकास परिषद “माधव”, हापुड द्वारा वैक्सीनेशन बूस्टर डोज कैम्प का आयोजन मिनीलैंड कान्वेंट स्कूल,शिवपुरी में किया गया।जिसमें 105 लोगो को वैक्सीन लगाई गयी। वैक्सीनेशन कैम्प में हापुड़ सृजन शाखा के अध्यक्ष अजय बंसल एवं
प्रांतीय संयोजक अपर्ण चेयरमेन
मोहित अग्रवाल का भी आगमन हुआ,।
इस मौकें पर कार्यक्रम संयोजक राकेश वर्मा एवं अरुण त्यागी और सुभाष खुराना ,अध्यक्ष देवेन्द्र माहेश्वरी ,सचिव अनुज गोयल व कोषाध्यक्ष दीपक गोयल व पारुल गोयल एवं पारुल गुप्ता मौजूद थी।