भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में सृजन शाखा हापुड़ की टीम ने किया देशभक्ति गीत प्रस्तुत

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में सृजन शाखा हापुड़ की टीम ने किया देशभक्ति गीत प्रस्तुत

हापुड़।

भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ की D A V पब्लिक स्कूल हापुड़ की टीम के द्वारा नोयडा में आयोजित प्रान्त स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता राष्ट्र आराधन में हिंदी और संस्कृत गीत की प्रस्तुति की।
जिसमे D A V पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं के प्रदर्शन की सभी ने तालियां बजाकर प्रशंसा की।
कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त की लगभग 33 शाखाओ की टीम ने भारत विकास परिषद की चेतना के स्वर पुस्तक से अपनी अपनी प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।
सृजन शाखा के सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चो में देशभक्ति का संचार होता है।

कार्यक्रम में शाखा से अध्यक्ष- आशीष मित्तल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, महिला सयोजिका- माही मित्तल, और कार्यक्रम सयोंजक- सौरभ गुप्ता सहित DAV पब्लिक स्कूल के संगीत अध्यापक मनोज कुमार नोयडा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Exit mobile version