हापुड़।
हापुड़ के भाजपा नेता मनु गर्ग की छोटी बहन परी गर्ग ने दीवान पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल में 97.20 % उत्तीर्ण की। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर परी गर्ग की दादी , पुष्पावती गर्ग, पिताजी राजीव गर्ग, माताजी सपना गर्ग, भाई एवं भाजपा नेता मनु गर्ग, छोटे भाई भव्य गर्ग ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।