भाजपा नेताओं ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में बनाए भाजपा के नये सदस्य




हापुड़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र निवाजीपुरा मोती कॉलोनी मैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा कैंप लगाकर नए सदस्य बनाए गए।

कैंप कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी अ मो के जिला उपाध्यक्ष मौ दानिश कुरेशी ने किया। सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ , सबका विकास ओर सबके विश्वास नारे पर कार्य कर रही है बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम के आयोजक व भारतीय जनता पार्टी अ मो के जिला उपाध्यक्ष मौ दानिश कुरेशी ने बताया कि आज जिला प्रभारी श्री मानसिंह गोस्वामी व जिलाध्यक्ष श्री उमेश राणा ,जिला महामंत्री श्यामेन्दर त्यागी के निर्देशानुसार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो मोती कॉलोनी ,निवाजी पुरा ,सिकंदर गेट आदि में कैंप लगाकर 218 नये सदस्य बनाए गए, मुस्लिम समाज में सदस्य बनने के लिए उत्सुकता सी नजर आई ,क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार ने जितना कार्य सर्व समाज व मुस्लिम समाज के लिए किया उतना कार्य पूर्व की सरकारों ने नही किया ,पूर्वती सरकारों में सिर्फ मुसलमानों को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल की जाती थी मगर भारतीय जनता पार्टी ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी पार्टी है जो विधानसभा चुनाव में 350 प्लस के साथ पुन सरकार बनाने का कार्य करेंगी।


विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता ने कहा कि जितना कार्य मुस्लिम बहनों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने किया अन्य सरकारों ने नहीं किया , तीन तलाक कानून बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम मां बहनों को न्याय दिलाने व सशक्त बनाने का कार्य किया।

इस मौके पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ पायल गुप्ता ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो दानिश कुरेशी, मंडल कार्यालय प्रभारी हनीफ गुड्ड, अब्दुल रऊफ, चौधरी माजिद, हाजी ताहिर, कारी शहजाद मंडल प्रभारी, साहिल साजिद,रईसुउद्दीन सैफी,डा अनवार, सौरव, काशिफ शाहरुख, समीर आदिल, डॉ दिलशाद अली, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version