बोलेरो पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर, गाड़ी में सवार एक की मौत ,दो घायल

बोलेरो पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर, गाड़ी में सवार एक की मौत ,दो घायल

, हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर रविवार सुबह तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने
आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक चालू करवाया।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जखेड़ा रहमतपुर बोलेरो चालक देवा, हेल्पर बलराम और सोनू रविवार सुबह दिल्ली से पशुओं का राशन लेकर वापस लौट रहे थे। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बिसमिल्ला ढाबा के पास पहुंचे तो आगे जा रहे ट्रक में पीछे से बोलेरो की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार बलराम(25) की मौके पर मौत हो गई जबकि सोनू और ड्राइवर देवा घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बलराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।हादसे के बाद परिजनों में मातम छा गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि दोनों वाहन आपस में टकराए थे। शव को पीएम को भेज घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू किया।

Exit mobile version