हापुड़। सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक आरोपित महिला ने शिक्षिका से 5000 रुपये ठग लिए और फरार हो गई।
आरोपित महिला सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जवाहर गंज की रहने वाली अल्का गुप्ता ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे उनके घर एक अज्ञात महिला पहुंची।
महिला ने पीडि़ता से उसके दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने बताया कि वह नगर स्थित एक बैंक की शाखा में पीओ है। उसने पीडि़ता की नौकरी बैंक में लगवाने कर बसत कहर। महिला ने पीडि़ता से फार्म भरने के नाम पर 5000 रुपये ले लिए।
पीडि़ता को बैंक की शाखा में आने की बात कर महिला वहां से फरार हो गई। कुछ देर बाद पीडि़त बैंक की शाखा में पहुंची और महिला के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद पीडि़ता को ठगी की जानकारी हुई।
पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।