हापुड़।
जनपद में तीन दिन से जीएसटी की टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बुद्धवार को जीएसटी की एसबीआई की टीमों ने पिलखुवा की
बेडशीट प्रिटिंग करनें व ट्रेडिंग करनें वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर सवा करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। अभी भी टीमें जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के शमशाद रोड़ पर जावेद अहमद,अमजद,अरसद भाईयों की
हाजी टेक्सटाइल प्राइवेट लिमेटेड नाम से बेडशीट प्रिंटिंग व बनाने की की फैक्ट्री है।
बुद्धवार को गाजियाबाद से जीएसटी की एसआइबी के डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर के नेतृत्व में 40 सदस्य टीम फैक्ट्री पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की।
टीम के सदस्यों और पुलिस ने फैक्ट्री व व्यापारी के कार्यालय पर कब्जा कर लिया। टीम ने मालिकों को मौके पर बुलाकर दस्तावेज कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है।
डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि जांच में पता चला है कि पिछले कुछ वर्षों से खरीद-फरोख्त से लेकर विभिन्न माध्यम से करीब सवा करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी करना सामने आया है। काफी दिनों से टीम के सदस्य व्यापारी पर निगाह जमाए हुए थे। फिलहाल छानबीन चल रही है। जिसके बाद ही टैक्स चोरी की जानकारी हो सकेगी।