हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित भैरो मंदिर के सामने एक बुजुर्ग महिला को बाइक सवार तीन ठगों ने अपना बना शिकार लिया। आरोपी पुत्र की मौत का भय महिला से गहने व हजारों रुपये की नकदी ठग कर फरार हो गए। महिला ने अपने पुत्र के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की।
मोहल्ला राजीव विहार निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 12 बजे दिल्ली अपने रिश्तेदारी से बस द्वारा घर लौट रही थी। बस से उतरकर भैरो मंदिर के सामने गली के बाहर बाइक सवार तीन युवकों ने उसे
रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने तीन पुत्रों में से एक पुत्र की मौत होने का भय दिखाकर कागज में आग लगाते हुए उससे दो सोने की अंगूठी व 25 सौ रुपये उनके पर्स में रखने की झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने 51 कदम उसके घर की ओर चलने की बात कही। इस पर वह अपने घर की ओर चलने लगी। वापस आने पर तीनों बाइक सवार आरोपी मौके से फरार
हो गए थे। इसके बाद वह अपने घर पहुंची और अपने पुत्र नरेश कुमार को साथ लेकर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी का खुलासा कर दिया जाएगा।