हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी एक छात्रा को घर में सोने के दौरान एक सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
गांव धनौरा निवासी बाटे की बेटी आराधना (15) अपने बिस्तर पर सो रही थी। अचानक कमरे में बाहर से सांप घुस आया और हाथ की ऊँगली पर सांप ने काट लिया। उसने सांप काटने की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन ने आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार करते हुए गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।