बिना सूचना के गायब रहने वाले प्राधिकरण सचिव का चार्ज वीसी ने एक्सईन को सौंपा

बिना सूचना के गायब रहने वाले प्राधिकरण सचिव का चार्ज वीसी ने एक्सईन को सौंपा

हापुड़। जनता के लिए कार्यालय में बिना सूचना के बार बार गायब रहने वालें प्राधिकरण सचिव पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्राधिकरण वीसी व आईएएस डॉ नितिन गौड़ ने सचिव का
अतिरिक्त प्रभार एक्सईन को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह के गाजियाबाद तबादले के बाद गाजियाबाद से आए सीपी त्रिपाठी ने 13 जुलाई को प्राधिकरण में सचिव पद पर चार्ज लिया था।

आरोप है कि तभी से ही सचिव द्वारा प्राधिकरण के कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही थी। अब 26 सितंबर से बिना किसी अनुमति के सीपी त्रिपाठी कार्यालय से गैरहाजिर चल रहे थे। इससे पहले भी 29 और 30 अगस्त को कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन सीपी त्रिपाठी द्वारा कोई
जवाब नहीं दिया गया।

कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण जनहित के कार्यों की निविदा, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और प्राधिकरण हित के अन्य कार्य में विलंब हो रहा था।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ नै बताया कि सचिव सीपी त्रिपाठी बिना जानकारी दिए बार-बार अनुपस्थित चल रहे थे। जिसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अधिशासी अभियंता सिविल प्रवीण गुप्ता को चार्ज दिया है।

Exit mobile version