बिजीलैंस टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते डिप्टी वन रेंजर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ में एक मामले में एक किसान से एफआईआर का डर दिखाते हुए मामला रफा-दफा करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते मेरठ की बिजीलैंस टीम ने डिप्टी वन रेंजर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक ग्रामीण ने मेरठ स्थित उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान में की गई शिकायत में कहा कि उनके खेत में कुछ पेड़ जड़ से उखडकर खेत में गिर गए थे। अपने दामाद के घेर में डलवा दिये थे। जिसकी लिखित सूचना वन क्षेत्राधिकारी को की गई थी।

उन्होंने बताया कि मामलें में जांच के लिए डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा एफआईआर की धमकी देते हुए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

मामले से मेरठ से आई बिजीलैंस टीम ने बुधवार को हापुड़ स्थित
वन क्षेत्राधिकारी के कार्यालय के डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version