बिजली बिल की वसूली में विभाग ने 13 जेई को नोटिस को थमाया नोटिस,मचा हड़कंप

बिजली बिल की वसूली में विभाग ने 13 जेई को नोटिस को थमाया नोटिस,मचा हड़कंप

हापुड़ । जिलें में एक मुश्त समाधान योजना की वसूली निराशाजनक रही है। तीनों डिवीजन में 222 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले केवल 53 करोड़ रुपये की वसूली हो पाई है। जिले में कुल 1.64 लाख उपभोक्ता ओटीएस योजना में शामिल किए गए थे। योजना 15 दिसंबर से शुरू हुई। इसमें पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट का प्रावधान था। शहर और गांव में कैंप लगाने के बावजूद केवल 55 हजार उपभोक्ताओं का ही पंजीकरण हो सका।

पंजीकृत उपभोक्ताओं में से आधे ने एकमुश्त बिल जमा किया। 30 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ता रहे जिन्होंने किस्त तय करवाने के बाद भी बिल जमा नहीं किया। अभी भी 170 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया है। नलकूप किसानों पर 1200 करोड़ से अधिक की बकाया राशि है।

खराब प्रदर्शन के कारण हापुड़, पिलखुवा और गढ़ डिवीजन के 13 अवर अभियंताओं को नोटिस जारी किया गया है। इनमें वझीलपुर, कैली, अतराड़ा, धीरखेड़ा ग्रामीण, आनंद विहार और जसरूपनगर बिजलीघर के अवर अभियंता शामिल हैं।

इससे पहले योजना में लापरवाही के चलते गढ़ डिवीजन के अधिशासी अभियंता आनंद गौतम और कुचेसर चौपला के अवर अभियंता को निलंबित किया जा चुका है। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल के अनुसार, सभी अवर अभियंताओं को राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था। असंतोषजनक प्रदर्शन के कारण इन 13 अवर अभियंताओं से जवाब मांगा गया है।

Exit mobile version