बिजली के खंभों को उखड़वाने को लेकर किया प्रदर्शन


गढ़मुक्तेश्वर

तहसील क्षेत्र के गांव ढाेलपुर में सड़क किनारे बिजली की लाइन को खींचने के लिए लगाई जा रहे खंभों को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खंभों को सड़क किनारे से हटाने की मांग की है। वहीं ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

बुधवार को प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण रणधीर कुमार, सतीश तोमर, ऋषि पाल सिंह ,जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की सड़क पर पहले से ही एक साइड में बिजली के खंबे लगे हुए है। जबकि दूसरी साइड में वर्तमान में लग रहे खंभों से सड़क की चौड़ाई कम हो जाएगी। जिसके कारण यहां से आने जाने वाले चालकों को काफी दिक्कत होगी। उन्हाेंने कहा कि खंभों के लगने के समय से ही विरोध किया जा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीण दिनेश शर्मा, राजेश ,लवकुश शर्मा, परमवीर सिंह ,सूर्य प्रताप, राजीव कुमार ,सौरव ,मोहित, जितेंद्र ,सुनील ,राजा ,राधे ,बबलू, आकाश ,परमवीर ,पुलकित आदि ने कहा कि उक्त बिजली के खंभे सड़क से हटकर लगाए जा सकते है जिससे ग्रामीणों को परेशानी न हो, लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधउिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो वह मजबूरन धरना देंगे। वहीं ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि उनको मामले की जानकारी नहीं है। गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी कर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

Exit mobile version