बिजली कटौती की समस्यायों को लेकर कालोनिवासियों ने उर्जा मंत्री से की शिकायत

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

जिलें में अंधाधुंध की जा रही बिजली कटौती से क्षुब्ध कालोनिवासियों ने उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर समाधान की मांग की।

श्रीनगर सुधार समिति हापुड के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमित अग्रवाल ने उर्जा मंत्री को भेजें पत्र में कहा कि नगर की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में बिजली के बिल 95 से 99% तक हर महीने जमा कराए जाते हैं उसके पश्चात भी हमारे क्षेत्र में कई महीनो से विद्युत आपूर्ति की बहुत कटौती की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण कटौती की जाती है, जिससे की ट्रांसफर फुक न जाए परंतु समस्या के समाधान हेतु ट्रांसफार्मर की क्षमता को नहीं बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने क्षेत्र की बिजली व्यवस्था का समाधान करवानें की मांग की।

Exit mobile version