बाल दिवस पर खेल मैदान,पुस्तकालय,साइंस लैब का मिलेगा तोहफा:सीडीओ
हापुड़।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से समृद्ध करने की कोशिश लगातार की जा रही है। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आगामी 14 नवम्बर 2022 को बाल दिवस पर 3 ग्राम पंचायत,खेल मैदान, 4 ग्राम पंचायतों को पुस्तकालय और 01 ग्राम पंचायतों को साइंस लैब का तोहफा मिलने जा रहा है। इन खेल मैदान,पुस्तकालयों और साइंस लैब से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल,शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में काफी समृद्धता आयेगी। बाल दिवस का तोहफा भी ग्रामीण क्षेत्रों को मिल जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड की ग्राम पंचायत लहडरा बरारी, हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत भडंगपुर और धौलाना विकास खंड की ग्राम पंचायत नरायण पुर बसका में खेल मैदान का तोहफा मिलेगा। इससे केवल 3 गांवों के लोगों को ही नहीं आसपास के गांवों को खेल की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड की ग्राम पंचायत बहादुरगढ़,हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत जसरूपनगर और धौलाना विकास खंड की ग्राम पंचायत सिखेड़ा व छिजारसी में पुस्तकालय समर्पित होगा। साइंस लैब से गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड की ग्राम पंचायत बहादुरगढ़,सिंभावली विकास खंड की बक्सर में होगा।