बाल दिवस पर आदर्श प्राथमिक पाठशाला में भेंट की एलईडी

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

एलाइंस क्लब हापुड क्रिस्टल द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में आदर्श प्राथमिक पाठशाला कसेरठ बाजार हापुड में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिए स्कूल में प्रोजेक्टो को समझने और पढ़ाई के लिए एक LED लगवाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ मंत्री कसेरा एसोसिएशन जी ने दीप प्रज्वलन करके किया।

उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चो को आधुनिक शिक्षा के लिए नए उपकरणों की आवश्यकता रहती है। LED के द्वारा बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायता होगी।

अध्यक्ष एलाय भगवंत गोयल और सचिव एलाय राहुल गुप्ता ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्कूल में जरूरी और आवश्यक चीजों के लिए संस्था हमेशा तैयार है।प्रोजेक्ट चेयरमैन पुलकित जैन ने बच्चों को शिक्षा हेतु जरूरी सामान का वितरण करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मनीष गोयल, धीरज गर्ग, रवि मोहन गर्ग, पंकज कंसल, सर्वेश जी , योगेन्द्र कुमार,राजेश वर्मा, सचिन अग्रवाल, नवीन जैन,रविंद्र सिंहल,राहुल जैन आदि एलाइंस साथी मौजूद रहे।

Exit mobile version