बारिश के चलते नगर पालिका की किराए की दो दुकानों की छतें भरभरा गिरी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण रविवार सुबह नगर पालिका की दो किराए की दुकानों की छत भर-भराकर नीचें गिर गई। जिससे दुकानदारों का हजारों रुपयें का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार ब्रजघाट के बृजघाट के पानी की टंकी रामलीला ग्राउंड के पास नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग बनी हुई है जिसमें बाहरी हिस्से में स्थित दुकानें किराए पर दे रखी है।
ब्रजघाट में तीन दिनो से लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार सुबह दुकानों की छतें रविवार सुबह भर भराकर नीचे गिर गई। जिससे दुकानदारों का हजारों रुपयें का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।