हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो माह पूर्व हुई बाबूलाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दराती व कपड़े बरामद किए। हत्या का कारण शराब पीकर परिवार के सदस्यों से मारपीट व जमीन को मृतक बेचना चाहता था।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव चक लठीरा में दो माह पूर्व एक युवक बाबूलाल की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनय पुंडीर ने बताया कि जांचपड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक के भाई और पिता से सख्ती से पूछताक्ष की,तो हत्या का खुलासा हो गया।
आरोपी पिता कृष्ण लाल व भाई मदन ने बताया कि बाबू शराब पीकर रोजाना परिवार के साथ मारपीट करता था। घर का सारा सामान बेच चुका था और अब वह जमीन बेचने चाहता था। जिससे दुखी होकर शराब पिलाकर बाबू की हत्या की थी।
उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त दराती व कपड़ें पुलिस ने बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
4 Comments