बाबूगढ़ में प्रस्तावित स्टेडियम के लिए खेल विभाग ने अपने नाम कराई 25 एकड़ भूमि

बाबूगढ़ में पशुपालन विभाग की जमीन खेल विभाग को हुई हस्तांतरित, शासन में भेजा प्रस्ताव, जल्द बजट मिलने की उम्मीद

हापुड़। बाबूगढ़ में जिला स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो गया है। पशुपालन विभाग की 25 एकड़ जमीन को क्रीड़ा विभाग के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है। क्रीड़ा विभाग ने स्टेडियम का नक्शा भी तैयार कर लिया है। शासन से जल्द बजट मिलने की उम्मीद है, 12 साल बाद खिलाडि़यों को हापुड़ में यह बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

स्टेडियम के लिए असौड़ा में 3.54 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी। लेकिन जिला स्तरीय स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से यह भूमि कम थी। जिला स्तरीय स्टेडियम के लिए बाबूगढ़ और धौलाना में दो स्थानों पर भूमि को चिन्हित किया गया था।

सर्वे के बाद बाबूगढ़ में पशुपालन विभाग की 25 एकड़ भूमि को चिन्हित कर, डीएम ने शासन में प्रस्ताव भेजा था। वहां से स्टेडियम को मंजूरी मिल गई। अब पशुपालन विभाग से जमीन क्रीड़ा विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। जल्द ही इसका बजट भी मिलने की उम्मीद है। उधर जिला स्टेडियम को अमली जामा पहनाने के लिए खेल विभाग ने नक्शा भी तैयार कर लिया है। जिला बनने के 12 साल बाद खिलाडि़यों को अब जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

Exit mobile version