बाजार जा रहे मासूम को कुत्ते ने काटा

बाजार जा रहे मासूम को कुत्ते ने काटा

हापुड़। पिलखुवा के मोहल्ला कृष्ण गंज में घर से सामान लेने जा रहे पांच वर्षीय बच्चे पर कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। बच्चे का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने डंडे से मार कर कुत्ते को भगाया और सरकारी अस्पताल ले जाकर रैबिज का इंजेक्शन लगाया।

मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी पांच वर्षीय अमान सैफी सोमवार की दोपहर को कृष्ण गंज में सामान लेने के लिए आया था। इस दौरान आवारा कुत्ते ने अमान को काट कर घायल कर दिया। अमान का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने डंडे के माध्यम से कुत्ते को
भगाया और अमान को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने रैबिज का इंजेक्शन लगाकर अमान को भेज दिया।

Exit mobile version