हापुड़। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में बाजार व मायके अलग अलग गई दो महिलाएं लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी।
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गांव कांठीखेड़ा निवासी अनिल ने बताया कि एक जुलाई की सुबह 11 बजे उसकी पत्नी मधु गांव गोंदी में लगने वाले बाजार से सामान लेने गई थी, जोकि घर वापस नहीं लौटी। उसने काफी स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह थाने पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की।
सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि 28 जून को उसकी पत्नी अपने मायके के लिए घर से गई थी। देर शाम उसने अपनी ससुराल में फोन कर पत्नी के वहां पहुंचने के बारे में पूछा, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके वहां पहुंचने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने अन्य रिश्तेदारियों में भी पत्नी को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ भी सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी।