बाईक सवारों ने की महिला अधिवक्ता पर फायरिंग, हुई घायल
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बाइकसवार बदमाशों ने गांव लौट रही एक महिला अधिवक्ता पर फायरिंग कर दी। जिससे वे घायल हो गई। घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के चाकसेनपुर पटटो निवासी शशि बाला हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता है। शुक्रवार शाम वह कचहरी से वापस गांव लौट रही थी।
पीड़ित महिला अधिवक्ता के अनुसार जैसे ही वह गांव में उतरी, तभी बाईक सवार तीन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे गोली उनको छूती हुई उनके मोबाइल में लगी और छर्रे उनके शरीर में लग गए। जिससे वे घायल हो गई।
गोली की आवाज सुनकर आसपास में जा रहे राहगीरों ने घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीओ वरुण मिश्रा व थाना प्रभारी विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार महिला अधिवक्ता ने पूर्व में कुछ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।
थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।क्ष