बाईकसवार बदमाशों ने तंमचे के बल हापुड़ के लकड़ी व्यापारी से की 2.5 लाख रुपये की लूट, पुलिस बता रही हैं संदिग्ध
हापुड़।थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक लकड़ी व्यापारी से 2.5 लाख रुपये व सोनें की चेन की लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी,सीओ सहित पुलिस अधिकारियों ने मौकें पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड़ चौपला पर बाईकसवार एक लकड़ी व्यापारी व नयी मंडी निवासी तरूण गोयल गढ़मुक्तेश्वर से तगादा के रूपये लेकर जा रहा था, तभी तीन बाईकों पर सवार चार बदमाशों ने तंमचे के बल पर व्यापारी से 2.5 लाख रुपये व सोनें की चेन की लूट कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी मुकेश मिश्रा,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया,थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने मौकें पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर किया।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
7 Comments