बाइक ने मोपेड को मारी टक्कर, मोपेड बाईक की मौत

बाइक ने मोपेड को मारी टक्कर, मोपेड बाईक की मौत

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
जसरूपनगर निवासी शिवम कुमार के पिता मनोज कुमार (45) होली पर मोपेड से गढ़ रोड की तरफ जा रहे थे। पक्का बाग मंडी के सामने एक अज्ञात बाइक चालक ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल मनोज कुमार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उन्हें दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में शव को पीएम को भेज फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version