एलायंस क्लब हापुड महक के तत्वावधान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

हापुड़।
एलायंस क्लब हापुड महक के सभी सदस्यों ने मिल कर रंग भरी होली का प्रोग्राम सन्चूरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया l
अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा ने बताया के होली रंगों के त्योहार के साथ साथ आपसी प्रेम को बढ़ाता है l सेक्रेट्री सारिका गुप्ता ने बताया के हमे अपने हिंदू रीति रिवाज को आगे बढाना चाहिए और कोषाध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि परिवार के साथ-साथ दोस्त और पड़ोसियों को भी मिल कर त्योहार बनाना चाहिए l
प्रोग्राम में तरह तरह के व्यंजन के साथ सभी ने डांस का आनंद लिया l
प्रोग्राम में सभी मेंबर ने अपनी उपस्थिति दर्ज की l जिसमें अल्का महेश्वरी, रुबीना महेश्वरी, विनीता महेश, वृंदा महेश्वरी, संगीता जी, सरिता, ज्योति, अंजलि, बीना, शालू, गीता, प्रेरणा सभी शामिल रहे l

Exit mobile version