बाबूगढ़ में तैनात मुख्य आरक्षी की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत , महकमे में शोक

बाबूगढ़ में तैनात मुख्य आरक्षी की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत

पुलिस विभाग के लिए बढ़ी क्षति हापुड़।

थाना बाबूगढ़ कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी के पद पर पैरोंकार लेखराज की शुक्रवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहरा मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मुख्य आरक्षी लेखराज सिंह सरकारी काम से नोटिस तमील कराने सिकंदराबाद से बुलंदशहर जा रहे थे तभी रास्ते में सिकंदराबाद से निकलते ही कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची बुलंदशहर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के साथ घायल लेखपाल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना बाबूगढ़ कोतवाली में मुख्य आरक्षी पेरोकार के पद पर तैनात ग्राम सिकंदरपुर थाना जवां जनपद अलीगढ़ निवासी लेखराज सिंह पुत्र खुशीराम बघेल उम्र 49 वर्ष की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। लेखराज सिंह नोटिस तामील करने बुलंदशहर जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मुख्य आरक्षी लेखराज सिंह की मौत हो गई । मृतक लेखराज सिंह सन 18/08/1997 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे । मुख्य आरक्षी लेखराज एक अच्छे और अपने कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते थे ,और अपनी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे लेकिन अचानक से सड़क दुर्घटना हादसा हो गया और दुर्घटना से पुलिस विभाग में मातम छा गया।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया की मुख्य आरक्षी लेखराज के शव को पुलिस लाइन में सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Exit mobile version