बरसात से फसलों को भारी नुकसान, पीड़ित किसानों को मुआवजा देनें की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)। भाकियू ने डीएम को पत्र देकर बरसात व तेज हवाओं से फसलों को भारी नुकसान होनें की बात करते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवानें की मांग की। भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष पवन हूण,राजवीर भाटी,राजेन्द्र गुर्जर ने सीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम ,एडीएम को देते हुए कहा कि गत् 11 सितम्बर को हुई भारी वर्षा व तेज हवा के कारण जिले के किसानों की धान व उड़द की फसलो म भारी नुकसान हुआ है। धान की फसल गिरकर पानी में डूब गई है तथा उड़द की फसल भी इसी कारण से मरने क कगार पर है तथा गंगा नदी के किनारे बसे गांवों में भी फसलों में भारी नुकसान है। तथा किसानों के व गरीब के घर भी गिर गये हैं जिससे अनेक परिवार बेघर हो गये हैं तथा भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सर्वे कराकर किसान हित में बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा जिन गरीब किसानों व मजदूरों का घर गिर गया है उन्हें उचित आर्थिक मदद दिलवाएं।