हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ जिले में एकमात्र दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षियों का अस्पताल में बच्चों ने अपने पिता की मदद से घायल पक्षी का रेस्क्यू कर फोन कर अस्पताल कर्मी को बुलवाया । जो एंबुलेंस लेकर वहां भेजा गया और घायल पक्षी को अस्पताल ले गया, जहां उसकी जान बचाई गई ।
जानकारी के अनुसार नगर के श्रीनगर स्थित दीपक गिरी की घर की छत पर एक कबूतर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, तभी दीपक के बच्चें समर्थ गिरी व पार्थ गिरी छत पर खेलनें गए। घायल कबूतर को तड़पता देख उन्होंने अपने पिता को बताया।
दीपक गिरी ने बताया कि उन्होंने तुरन्त ही कसेरठ बाजार में चल रहे जैन समाज के पक्षियों के अस्पताल में फोन करके एंबुलेंस बुलवाई,जिस पर दस मिनट में ही अस्पतालकर्मीएंबुलेंस लेकर वहां भेजा गया और घायल पक्षी को अस्पताल ले गया, जहां उसकी जान बचाई गई ।