बच्चे से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

बच्चे से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक मासूम बच्चें के साथ कुकर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

पिलखुवा के एक गांव में 28 फरवरी को एक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी अमित उसे बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया। करीब डेढ़ घंटे बाद बच्चा रोता हुआ घर लौटा। परिजनों के पूछने पर उसने आपबीती बताई।

पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से परिवार डरा हुआ था। पीड़ित के पिता ने एसपी ज्ञानजय सिंह से मिलकर शिकायत की।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version